Hindi Shayari, Hindi SMS Jokes, Shayari, New Hindi Shayari, हिंदी शायरी, Hindi Love Romantic Shayari
Hindi Shayari हर मायूस को हँसाने का कारोबार है अपना…. दिलों का दर्द खरीद लेते है बस यही रोजगार है अपना…..!!! बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं| मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे, तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे, यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई, आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे| प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरेआम हो गए, ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा, जब हम उसके गुलाम हो गए| न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद, मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद, नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की, गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद!! वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी। वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया ।। क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को.. कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं..!! कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती… दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है..!! जिसको तलब हो हमारी, वो लगाये बोली, सौदा बुरा नहीं… बस “...