Best shayari in hindi on life, 2016 Latest very sad two lines shayari, Best Lines For Mom and Dad | Best Hindi Sher-o-Shayari, Latest Hindi Life Shayari
Best whatsapp shayari in hindi @लिख रहा हूँ अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा; मेरे लहू का हर एक क़तरा इंक़लाब लाएगा; मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि; मेरे बाद वतन पे मरने वालों का सैलाब आएगा। =================================== @दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं; जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं। =================================== @अजीब रंग का मौसम चला है कुछ दिन से; नज़र पे बोझ है और दिल खफा है कुछ दिन से; वो और थे जिसे तू जानता था बरसों से; मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा है कुछ दिन से। =================================== @बहुत ख़ास थे कभी नज़रों में किसी के हम भी; मगर नज़रों के तकाज़े बदलने में देर कहाँ लगती है। =================================== @अपनी ज़िन्दगी में मुझ को करीब समझना; कोई ग़म आये तो उस ग़म में भी शरीक समझना; दे देंगे मुस्कुराहट आँसुओं के बदले; मगर हज़ारों में मुझे थोड़ा अज़ीज़ समझना। =================================== कुछ इशारे थे जिन्हें दुनिया समझ बैठे थे हम; उस निगाह-ए-आशना को क्या समझ बैठे थे हम; रफ़्ता रफ़्ता ग़ैर अपनी ही नज़र में हो गये; वाह र...