Status For Whatsapp In Hindi
जरुरत तोड देती है इन्सान के घमंड को…, न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता…!!
अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,आशिक़ हो या हो आतंकवादी
मिले तो हजारो लोग थे, ज़िन्दगी में… पर वो सब से अलग थी, जो किस्मत में नहीं थी!
मैं संभलने लगा जब..वह हद से गिरने लगी…
छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं। छोटी छोटी बातें भी किसी के जीवन के दुखों को खुशियों में बदल सकती हैं।
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है !दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है…!
उन्होंने जाते जाते बड़े गुरुर से कहाँ..चल जा तुझ जैसे बहुत मिलेंगे..हमने भी हंस के पूछा मुझ जैसा ही क्यू चाहिए !!
जहाँ “अहंकार” होता है,वहाँ “ज्ञान” लुप्त हो जाता है।
याद में नशा करता हूँ…. और नशे में याद करता हूँ….।।
॥ यकीन और दुआ नजर नही आते मगर, नामुमकिन को मुमकिन बना देते है॥
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!
है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त…..हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं!!
बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को , ए दुनिया वालो…मेहबूब तुम्हारा बेवफा है ,तो इश्क़ का क्या कसूर..!!
करेगा ज़माना भी हमारी कदर एक दिन , बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!
कैसे कह दूं की महंगाई बहुत है। मेरे शहर के चौराहे पर आज भी एक रूपये मे कई दुआएँ मिलती है।।
इतने चुप कैसे बैठे हो शायरी करने वालो, महबूबा ने राखी बांध के भाई बना लिया क्या ??
अब से किडनी दे दूंगा पर दिल किसी को नहीं दूंगा
नानी : सुन तेरे लड़के में माता आ गयी है
mom : माता नहीं आयी है हैडफ़ोन लगा कर इंग्लिश गाने गा रहा है।
ज़िन्दगी मे सबसे ज़्यादा खुशी तो तब मिलती है जब Mummy कहती है दिमाग तो बहुत है इसका बस पढ़ता ही नही है..
किस्मत आजमा चुका हूं, नसीब आजमा रहा हूं, FACEBOOK पर एक लड़की पटाने के चक्कर में 15 लड़के पटा चुका हूँ
बाजार का हाल पूछ मेरे दोस्त…इस बारिश के मौसम मे सिर्फ नमकीन , भजिया और डॉक्टर की दुकानें ही चल रही हैं।
मज़बूरी होती है मनुष्य जीवन की साहिब , वरना राम वन में , कृष्ण जेल में और हमपढ़ने थोड़े जाते ।
Brightness Life में होनी चाहिए वरना Darkness तो Facebook or whatsapp use करने वालों के future में भी है
अब तो खैर “I Love You” भी आम बात है..वरना कुछ साल पहले तक तो लड़कियां “Happy Friendship Day” भी काफी जांच- परख के और शरमा के Private में बोलती थीं..!
उसको कहना की तुम्हारा अपने आप पे इतना नाज़ अच्छा नहीं होता याद है ना एक दिन हँसते हुए तुम्हारी नाक से गुब्बारा निकला था
कैसे जाने दे उसको……. एक महीने मे 500 के गोलगप्पे खिलाकर
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर,कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए.. अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।
वो तिरंगे वाली dp हो तो लगालो जरा, सुना है देश भक्ति दिखाने वाली तारीख नजदीक आ गई है।
बचपन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब हुई थी जब,ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह ने गैंडास्वामी की,मिसाइल के चुप चाप फ्यूज कंडक्टर, निकाल लिये थे..
गुजरूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर क्योंकि ..तेरे नखरों के 🏻बोझ🏻 मुझसे अबउठाए 🏻नहीं जाते
ये तो अच्छा हे लड़कियाँ Smart लडकों को ही boyfriend बनाती है, वरना मेरी माँ का राजा बेटा पता नहीं कितनी लड़कियों का गुलाम बन गया होता
कोई कितना भी स्टाइलिश होने का दिखावा करे. . . मगर घर पे जब अाम की गुठली को चूस रहा होता है तो किसी जंगल के अदिवासी से कम नहीं लगता।
मेरी महबूब के चेहरे पर pimple निकल आये है , पहले से ही थे वो चाँद , अब तो सितारे भी संग लाये है
इश्क़ अखरोट सा और दिल के दांत कमजोर, फिर भी कोशिश जारी है ।।
आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का असर नहीं हुआ … वो है हमारे नेता …. पहले भी 2 कौड़ी के थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।
दस पास की तो लगा था कि बहुत पढ़ लिया…पर,अब पता चला कि दस की मार्कशीट तो खाली जन्म तारीख के काम आती है
कुछ लोगों को snapchat filter की जरुरत नहीं होती क्योंकि उनकी शक्ल पहले से ही कुत्ते जैसी होती है।
मेरे जो दोस्त हैं, उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं बहुत बड़ी ‘आफत’ हूँ….।
हम से उलझने से पहले हमारा इतिहास जान लेना.. सीधा चेहरा इतिहास गहरा..
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..
मैं चीज़ Original, तू जाली Note है… तेरी Body से ज़्यादा, मेरी DP Hot है…॥
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ 🌬 की तरह उड़ाकर, औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है ।।
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम player बनना चाहते हो और मैं game changer
कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की, कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…
लड़की पटानी और दुश्मनों को धूल चटानी अब तो आदत हो गयी है हमारी
इस धरती से उस अंबर तक…दो ही चीज मशहूर है..एक तो दीवानापन दूसरा मेरा भोलापन
अपने वजूद पे इतना तो यकीन है हमें कि , कोई दूर तो हो सकता है हमसे, पर हमें भूल नहीं सकता..
दिल होना चाहिये वरना सीना तो John के पास भी है ( john Cena)
लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं, .. मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं … बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती
आसमां पे ठिकाने, किसी के नहीं होते, जो ज़मीं के नहीं होते, वो कहीं के नहीं होते।
जो बेहतर होता है उसे ईनाम मिलता है,जो बेहतरीन होता है उसके नाम पर ईनाम होते हैं।
ना नजर बुरी है… ना मुँह काला है… अपना कोई क्या बिगाडेगा… अपने सिर पे तो…डमरू वाला है..
सुन बे दुश्मन तू क्या जानेगा हमारी बदमाशी के आलम….जिस उम्र में तूने पतंगे काटी है बेटा,उस उम्र में हमने जेल काटी है
एक हम ही है जो गम भी रखते हैं और परमाणु बम्ब भी … और तुम पंगा मत लो वरना हम फोड़ने का दम भी रखते हैं।
Attitude होने से कुछ नही होता… Smile ऐसी दो की हर एक लड़की बोल पड़े ” जग घुमिया थारे जैसा ना कोई…”
सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी महफ़िल मे दंगा दोनो खतरनाक है
“शेरों” की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थे…. जब कमाना शुरु किया जिंदगी “शेरु” की तरह हो गई…
देख पगले मैं बिंदास सी लड़की हूँ , अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनुंगी
Status तो तुने हजार पढे होंगे.. लेकिन मेरा Status 1 बार ही पढा होगा… क्योकि यँहा Status Cut-Copy-Paste से नहीं TYPING से बनते हैं
मेरा दिल तोड़ने से पहले मेरे दोस्तो के तरफ देख लेना जानेमन,कहीं ऐसा ना हो बिन पैरों घुंघरु मुजरा करना पड़े ।।
Style ऐसा करो की दुनिया देख़ती जाये,और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती जाए ।।
हमारा attitude तो Airtel 4G से भी fast है .. एक बार click तो करके देख बिना Loading के सीधा दिल में उतर जाऊंगा।
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों, ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते…..!!
लोग भी बड़े अजीब होते है, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है…
मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे-मम्मी आपने कभी किसी से प्यार या ???
चूक जाये वो वार कैसा…जीत कर हार जाये वो खिलाडी कैसा …और अपनी बात लोगो तक ना पहुँचा सके वो शायर कैसा
ताश में जोकर ओर चाहत की ठोकर, अकसर बाजी घूमा देते हैं
लोग बदलते नहीं है जनाब !!! ” बेनक़ाब ” होते हैं।
दो चार नहीं…मुझे सिर्फ एक दिखा दो… वो शख्स…जो अन्दर भी बाहर जैसा हो…
निगाहों में मंज़िल थी… गिरे और गिर कर संभलते रहे… हवाओं ने तो बहुत कोशिश की… मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं, हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..
चाह से ज्यादा, चाहने की चाह, मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाह का, जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाह
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी..पर रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे
मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ, जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है, यूँ तो रातों को नींद नही आती, पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे…. अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा….
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है॥
गर्मी तो बोहत पढ़ रही है। फिर भी उनका दिल पिघलने का नाम ही नहीं ले रहा ।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
ये आशिको का ग्रुप है जनाब..!! यहाँ दिन सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है !!!
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है ।
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है…!!! कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं..
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,मुझे भी अपनी जिद्द बना लो !!
हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये , आ जाइये खुद या फिर हमें बुलाइये !
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..
उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही.. अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है ?
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है……
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
जलो वहाँ जहाँ जरूरत हो ….. उजालों में चिरागों के कोई मायने नहीं होते।
चेहरे पर जो अपने दोहरी नकाब रखता हैं, खुदा उसकी चलाकियों का हिसाब रखता हैं
गुनहगारों की आँखों में झूठे ग़ुरूर होते हैं, यहाँ शर्मिन्दा तो सिर्फ़ बेक़सूर होते हैं..!
अब कहां दुआओं में वो बरक्कतें,…वो नसीहतें …वो हिदायतें, अब तो बस जरूरतों का जलूस हैं …मतलबों के सलाम हैं
ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती है, खुद की क़ीमत का जिन्हें अंदाजा नहीं होता !!
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में, शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…!
फलक की भी जिद है जहाँ बिजली गिराने की , हमारी भी जिद है वहीं आशियां बनाने की . . . ! !
बस इतना ही चाहिये तुजसे ऐ जिंदगी … कि जम़ीन पर बैठूँ तो लोग उसे मेरा बडप्पन कहें, औकात नहीं …..
मैं हिंदी बोलता हूँ, इसलिए आप "आप" हैं, वरना कब के "you" हो गए होते..
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए..!! की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर मुझसे रूठ जाया करता हे ..!!
अकल आयी थी मशवरा देने , मोहब्बत ने मुस्करा कर टाल दिया।
तयशुदा मुलाक़ातों में वो बात नहीं बनती…… क्या ख़ूब था राहों में अचानक सामने से आना तेरा…..
कुछ लोग इतने ढीठ होते हैं कि जितना मर्जी उनको भाड़ में भेज दो वापिस आ ही जाते हैं।
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.. मुस्कुराओ तो लोग जलते है, तन्हा रहो तो सवाल करते है…
कमाल करता है, ऐ दिल तू भी… उसे फुरसत नहीं और तुझे चैन नहीं..!!
शान से जीने का शौंक है , वो तो हम जियेंगे बस तूँ अपने आप को संभाल हम तो यूहीँ चमकते रहेंगे
एक हार से कोई ” फ़क़ीर ” और एक जीत से कोई ” सिकंदर ” नहीं बनता।
परेशान ना हुआ करो लोगों की बातों से कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए हुए होते हैं।
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे , अगर अकड़ के बात की तो मेरी block list में नज़र आओगे।
जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे , जब से संभाला है खुद को लोग पैर -पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं।
दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा
रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो… हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी, हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते !!
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने, हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही…!
आजकल की Relationship ट्रस्ट से कम, ओर ScreenShot से ज़्यादा चलती है
तुम करो तो ग़लती, हम करे तो बदला
लोग लड़कियोंके दिल मे जगह बनाने के लिये दुआ करते है, ओर हम लड़कियों के दिल से निकलने के लिये ।।
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे… उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते..
किसी को कुछ देने के लिए.. हैसियत नही..नीयत चाहिए…!!
Comments
Post a Comment